घुमारवीं ,20 मई: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रमों में भीड़ होने पर सवाल उठ रहे हैं। इसके मुताबिक कोरोना की रफ़्तार व डेथ रेट को लेकर सरकार आम जनता को दोषी मान रही है। हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने तो यहां तक कहा है कि लोग समय पर अस्पताल नहीं जा रहे हैं इसी कारण मृत्यु दर बढ़ रही है।

हिमाचल प्रदेश में धारा 144 के तहत कर्फ्यू जारी है, लेकिन आज एक कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ भीड़ को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता है कि प्रदेश में कर्फ्यू लागू है। एक तरफ तो बंद और कर्फ्यू की दुहाई दी जा रही है। लेकिन दूसरी सरकार खुद ही भीड़ इकठ्ठा कर रही हैं। कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि जब मुख्यमंत्री शिमला से करोड़ों रुपए के उद्घाटन वर्चुअल के माध्यम से कर रहे हैं तो इस तरह भीड़ इकट्ठी करना कहां तक समझदारी है।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है और मुख्यमंत्री को नसीहत दी है कि अपने बनाए नियमों का पालन करें। क्योंकि सरकार की असफलताओं के कारण कोरोना गांव में बढ़ रहा है। सरकार को चाहिए कि इस तरह के उद्घाटन बंद किए जाए। जिनमें भीड़ एकत्रित हो रही हो।