नाहन, 20 मई : युवा कांग्रेस नेता जयदीप शर्मा संकट की घडी में जरूरतमंदों की मदद को आगे आये है। उन्होंने जरूरतमंद परिवार की मदद करने की ठानी है। उन्होंने जारी बयान में क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि जिस किसी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता हो वह मोबाइल नंबर 98160-25111 पर कॉल करके उन्हें जानकारी दे दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की पहचान व स्थान गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मदद के दौरान कोई भी फोटोशूट नहीं होगा। शर्मा ने कहा कि कई मर्तबा लोग मदद लेने से इस कारण भी कतराते है क्योंकि मदद देने के दौरान तस्वीरे मीडिया में प्रकाशित हो जाती है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को मध्यम वर्ग के दुकानदारों व गरीब वर्ग के लोगों को 3000 की राहत राशि व बिजली पानी के बिल माफ करने चाहिए। शर्मा ने कहा कि संकट की इस घडी में हरेक व्यक्ति को एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए।