सोलन,20 मई : विकास खंड नालागढ़ के अंतर्गत मलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी राजेंद्र के विरुद्ध पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 180, 269 व 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 51 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वैश्विक महामारी में लागू कोरोना कर्फ्यू के दौरान मलकू माजरा में राजेंद्र द्वारा एक भंडारे का आयोजन किया गया था।

धार्मिक उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस भंडारे के संबंध में स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज तथा वार्ड सदस्य देवो देवी द्वारा भी सरकारी आदेशों के बारे में अवगत करवा दिया गया था साथ ही ऐसा करने से मना किया गया था। इसके बावजूद भी राजेंद्र द्वारा गुपचुप तरीके से आयोजन जारी रखा। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इस आयोजन के विषय में प्रशासन को जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पाया गया कि आयोजन स्थल पर 100 से अधिक लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था।
हैरान करने वाली बात ये है कि कोरोना विकराल रूप ले रहा है लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे है। उन्होंने बताया कि हालांकि इस संबंध में समय- समय पर क्षेत्रवासियों को जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न माध्यमों से भी सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में अवगत करवा दिया गया है इसके बावजूद भी क्षेत्र में कुछ लोग चोरी-छिपे कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं।