सोलन, 20 मई : हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले तेज गति से आगे बढ़ रहे है। ऐसे में संक्रमित रोगियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जयराम सरकार उचित कदम भी उठा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश पर सोलन शहर में भी कोविड-19 महामारी संकट के समय में आवश्यकता पड़ने पर संक्रमित रोगियों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का कार्य अंतिम चरणों में चला हुआ है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सोलन स्थित राधा स्वामी सत्संग केंद्र में आरंभिक चरण में 200 बिस्तरों वाला मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार किया जा रहा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी केसी चमन ने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री खुद प्रदेश के सभी जिलों में कोविड-19 संकट से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं और प्रदेश के साथ-साथ जिला स्तर पर आवश्यक निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शहर में आवश्यकता पड़ने पर उचित सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश दिए थे। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर रबोन स्थित राधा स्वामी सत्संग केंद्र का चयन किया गया है।
डीसी ने कहा कि पिछले साल भी कोविड-19 संकट के शुरुआत के समय में ही राधा स्वामी सत्संग केंद्र सोलन जहां पीड़ित मानवता की सेवा का संभल बनकर उभरा। वही इस दिशा में जिला प्रशासन को भी उचित सहायता उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग द्वारा जिला के सोलन और नालागढ़ के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी इस दिशा में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। सोलन के रबोन स्थित राधा स्वामी सत्संग केंद्र का मेकशिफ्ट अस्पताल चयन विभिन्न मानकों के अनुरूप किया गया है। उन्होंने कहा कि मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही यह सुविधा पूरी तरह से तैयार कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि आरंभिक चरण में यहां पर कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन सुविधा के साथ 200 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग केंद्र में स्थान की समुचित उपलब्धता के चलते यहां पर बिस्तरों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि यहां पर 20 बिस्तर आईसीयू के अधीन रखे जाएंगे, उन्होंने कहा कि केंद्र में 50 बिस्तर स्थापित भी कर दिए गए हैं।