शिमला, 20 मई : राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में रिश्तों को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। जहां ताऊ ने अपनी 7 साल की सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर रामपुर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध पोक्सो व दुष्कर्म से सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 19 मई की शाम वह खेतों में काम निपटाकर घर पहुंची तो वहां देखा कि उसका जेठ 7 साल की उसकी बिटिया के साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा है। बच्ची नग्न अवस्था में थी। महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि इस घटना को लेकर पीड़िता के रिश्तेदार 33 वर्षीय अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धाराओं 376, 511 व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।