बिलासपुर, 19 मई : सदर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत निचली भटेड़ का उपप्रधान कोरोना संक्रमित होने के बावजूद घर से भाग गया। हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ कर कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। वहीं उप प्रधान के खिलाफ बरमाणा थाना में आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार सदर उपमंडल के तहत निचली भटेड़ पंचायत का उपप्रधान अरूण चंदेल गत 13 मई को कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उसे उसके घर पर ही आइसोलेट किया गया था। बावजूद इसके वह बुधवार सुबह अपनी कार लेकर घर से भाग गया।
हालांकि उसे बीडीसी मेंबर अमित कुमार ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह आइसोलेट नियम का का उल्लंघन करते हुए भाग गया। इसकी सूचना अमित कुमार ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नौणी चौकी पर नाकाबंदी की और वहां पर उप प्रधान को कार सहित दबोच लिया। जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस को बुलाया और कोरोना संक्रमित उप्रपधान को उसमें बिठा कर बिनौला स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसे आइसोलेट कर दिया गया है।
वहीं एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया है कि उपरोक्त मामले में निर्देशों की उल्लंघना करने पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।