ऊना, 19 मई : कांगड़ा से बिहार के हरदोई सवारियां छोड़ने जा रही एक प्राइवेट बस को आरटीओ ऊना ने सब्जी मंडी ऊना के समीप काबू किया है। विभाग ने बिना परमिट के बस चलाने व कोरोना कर्फ्यू नियमों की उल्लंघना करने पर कार्रवाई करते हुए मामला जिलाधीश ऊना को भेज दिया।

बताया जा रहा है कि बस को कांगड़ा प्रशासन द्वारा कुछ प्रवासियों को बिहार छोड़ने की अनुमति दी थी, लेकिन एक परमिट की आड़ में तीसरा चक्कर लगा रहा था, जिसे ऊना में काबू कर लिया गया। बता दें कि आरटीओ विभाग को सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट बस कांगड़ा से सवारियां लेकर बिहार जा रही है। जिसके बाद बुधवार को विभाग ने सब्जी मंडी ऊना के समीप नाका लगाया हुआ था।
बस को विभाग ने नाके के दौरान रोका और चेकिंग की। चैकिंग के दौरान विभागीय टीम ने पाया कि 24 सीट की बस में पूरी सवारियां भरी हुई है। कोई सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं है। परमिट दिखाने पर पता चला कि कांगड़ा प्रशासन द्वारा कुछ प्रवासियों को बिहार की अनुमति मिली थी, लेकिन इसी परमिट की आड़ में तीसरा चक्कर बिहार की ओर लगा रहा था और परमिट भी पुराना है। इसके लिए प्रवासियों से प्रति सवारी दो हजार रुपये लिए गए हैं।
आरटीओ आरसी कटोच ने कहा कि सब्जी मंडी ऊना के समीप एक प्राइवेट बस को पकड़ा है, जिसमें 24 सवारियां थी। उन्होंने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आरटीओ धर्मशाला द्वारा एक परमिट दिया गया था, लेकिन तीसरा चक्कर लगा रहा था। उन्होंने बताया कि डीएम एक्ट के तहत जिलाधीश ऊना को मामला भेज दिया है।