रिकांगपिओ,19 मई : किन्नौर की चुलिंग पंचायत क्षेत्र के शत प्रतिशत ग्रामीणों ने अपना कोविड टेस्ट करवा कर जागरूकता की मिसाल पेश की है। हो सकता है कि हिमाचल में ये ऐसी पहली पंचायत हो। अतिरिक्त उपायुक्त किन्नौर (पूह) अश्वनी कुमार ने बताया कि बीते 9 मई को चुलिंग गांव में वयोवृद्ध महिला की मृत्यु हुई थी। जांच में इस परिवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

प्रशासन द्वारा जांच में पाया कि गांव में कुछ अन्य लोगों में सर्दी व जुकाम जैसे लक्षण है। प्रशासन ने पूरे गांव में धारा 144 लागू कर पूरे गांव को कंटेनमेंट घोषित किया। उन्होंने कहा कि 17 मई स्वास्थ्य विभाग की टीम चुलिंग गांव में सेंपलिंग की लिए गए। इस दौरान ग्रामीणों ने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए शत प्रतिशत ग्रामीणों ने अपना कोविड टेस्ट करवाया जिसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल चुलिंग गांव कंटेनमेंट जॉन में है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह गांव कोरोना से मुक्त हो जाएगा।
एडीएम ने सभी पंचायतों से अपील किया कि कोरोना लक्षण आने पर छुपाएं नही, बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच करवाए। प्रशासन ने चुलिंग के शत प्रतिशत ग्रामीणों द्वारा कोविड टेस्ट करवाने पर अच्छी पहल बताया। उपायुक्त ने जिला के अन्य ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे भी इसी तरह कोविड टेस्ट में बढ़ चढ़ कर भाग ले ताकि इस बीमारी से अभी जल्द निजात पा सके।