नाहन,19 मई: नेशनल पेंशन स्कीम एसोसिएशन की सिरमौर इकाई द्वारा बुधवार को 41,000 रुपए की राशि सुमन लता पत्नी स्वर्गीय रमेश कुमार को राहत राशि के रूप में प्रदान की गई। सर्वविदित है कि रमेश कुमार एचआरटीसी में बतौर परिचालक के पद पर सोलन डिपो पर कार्यरत थे। जिनका देहांत 16 अप्रैल 2021 को कोविड के कारण हो गया था। वो अपने पीछे धर्म पत्नी सुमनलता और 2 बेटो व एक बेटी को छोड़ गए है। बता दे कि परिचालक जरवा का रहने वाला था।

ये सभी बच्चे अध्ययनरत है। ये कर्मचारी एनपीएस के अंतर्गत था। सिरमौर नेशनल पेंशन स्कीम एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र पुंडीर के दिशा निर्देश अनुसार संगठन के मुख्य सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा की अगुवाई में सदस्य चन्द्रमणि वर्मा, रमेश पोजटा, राजेन्द्र चौहान तथा राजेश ठाकुर के द्वारा उक्त राहत राशि प्रभावित परिवार को प्रदान की गई है।
दुखद घड़ी मे नेशनल पेंशन स्कीम एसोसिएशन ने एनपीएस धारकों से किया है कि इस प्रकार की विकट परिस्थितियों में भविष्य में भी राहत प्रदान करने की मुहिम जारी रखे।