ऊना, 19 मई : तहसील बंगाणा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुच्छाली गांव की डॉ.दिव्या धीमान के बाद उनका भाई मुकुल धीमान भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया हैं। मुकूल धीमान ने पुणे से मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट कमीशन प्राप्त किया है। मुकूल धीमान के पिता जयवीर मेडिकल प्रोफेशन और माता उषा देवी बीमा कंपनी में सहायक प्रबंधक है। अपने बच्चे की इस उपलब्धि पर माता -पिता गदगद है।

मुकुल की शिक्षा सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल जगाधरी से हुई है। नीट की परीक्षा उर्तीण करने के उपरांत आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कालेज पुणे से एमबीबीएस उर्तीण करने के उपरांत हाल ही में भारतीय थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी कमीशन प्राप्त किया। कोविड-19 की वजह से पासिंग आउट परेड नवनियुक्त अफसरों के अभिभावकों की गैरमौजूदगी में हुई।
मुकुल ने सेना में इस प्रतिष्ठित पद को प्राप्त करने का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय जुलफी राम के आशीर्वाद के अलावा परिवार, अध्यापकों और कड़ी मेहनत को दिया है। मुकुल के चाचा रवि धीमान, ताया सतपाल धीमान बच्चों की सफलता से बेहद खुश है। मुकूल धीमान ने कहा कि यदि व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें तो कोई भी रुकावट बाधा नहीं बन सकती है।