शिमला,19 मई : कोरोना की बंदिशों के बीच नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। राजधानी में पुलिस ने एक महिला को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं महिला का पति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

दरअसल मंगलवार रात को कर्फ्यू के दौरान सदर थाना पुलिस की टीम पुराने बस अड्डे के पास गश्त पर थी। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रही एक महिला को पूछताछ के लिए रोका और उसके कब्जे से 13.400 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। वहीं महिला का पति पुलिस के जवानों को देखकर जंगल की तरफ फरार हो गया।
आरोपित महिला की पहचान डाउनडेल निवासी सुमन (26) पत्नी अजित राम के रूप में हुई है। पुलिस पता लगा रही है कि तस्करी को अंजाम दे रही महिला हेरोइन को कहां से लेकर आई थी और इसे कहां सप्लाई करना था।
एसपी मोहित चावला ने बताया कि हेरोइन के साथ पकड़े जाने पर आरोपित महिला और उसके पति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के साथ कर्फ्यू अवहेलना पर आईपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।