नाहन,19 मई : चंद सप्ताह पहले एक 4 माह के मासूम ने संक्रमित माता-पिता के साथ कोविड को हराने में सफलता अर्जित की थी, इसी बीच बुधवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज से एक दुखद व पीड़ादायक खबर सामने आई है।
बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज में संगड़ाह उपमंडल के भुवाई के रहने वाले तीन वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया। चोट लगने पर मासूम को अस्पताल लाया गया था। इसी बीच शिशु की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। लाजमी तौर पर चिकित्सकों ने शिशु को बचाने की भरसक कोशिश की होगी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। इसी बीच शिशु के निधन की सूचना प्रशासन को मिली तो तत्काल ही मासूम बच्चे के पार्थिव देह को घर तक पहुंचाने के लिए डेड बॉडी वाहन का इंतजाम कर दिया गया।

शिशु के अंतिम संस्कार में कोविड-19 का प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है। उधर कोविड मरीजों की डेड बॉडी को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था देख रहे जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने कहा कि उन्हें केवल बच्चे के निधन की सूचना मिली थी, निधन की वजह क्या रही, इस बारे में वह नहीं बता सकते। अलबत्ता उन्होंने जो फीडबैक लिया था, इसके मुताबिक चोट लगने की शिकायत पर बच्चे को अस्पताल में लाया गया था।
उनका कहना था कि तुरंत ही शव को ले जाने की व्यवस्था कर दी गई थी। भुवाई पंचायत के प्रधान जोगिंद्र सिंह ने एमबीएम न्यूज़ को बताया कि 13 मई को छत से गिरने की वजह से बच्चा चोटिल हुआ था, इसके बाद उसे ददाहू अस्पताल ले जाया गया , वही से नाहन रेफर किया गया था।