सुंदरनगर,19 मई : हिमाचल पेंशनर्स समाज ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि कोरोना वैक्सीन के लिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना सही नहीं है, इसके लिए ऑफलाइन व्यवस्था भी की जाए। कहा कि प्रदेश के हजारों ग्रामीण मोबाइल व नेट सुविधा का प्रयोग नही करते है। जिसके कारण वह अपने आप को वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकृत नहीं कर पा रहे है।

हिमाचल पेंशनर्स समाज के प्रदेश अध्यक्ष ए.जी. शेख और महासचिव डी.आर परोवालिया ने कहा कि प्रदेश में उपमंडल स्तर पर कम से कम आधा दर्जन सेंटर होने चाहिए जहां पर 45 वर्ष से अधिक आयु और 18 – 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हजारों बुजुर्ग ऐसे है जो बीमारी के कारण सफर नहीं कर सकते है। ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग चिन्हित कर उनके लिए घर द्वार पर वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाए।
उन्होंने 18-44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन देने के लिए सप्ताह में रखे गए दो दिन को नाकाफी बताते हुए वैक्सीन के दिन बढ़ाने की मांग उठाई है।