मंडी, 18 मई : राज्य सरकार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु पर उनकी पार्थिव देह को उनके पैतृक घर तक पहुंचाने के लिए निशुल्क डेड बॉडी वैन मुहैया करवाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी में आयोजित कोरोना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दी।

जयराम ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार इससे पहले शहरी क्षेत्रों से संबंध रखने वाले कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए निशुल्क लकड़ी मुहैया करवा रही है। वहीं अब सरकार ने कोरोना संक्रमित मृतकों की पार्थिव देह को उनके घर तक निशुल्क पहुंचाने का निर्णय लिया है ताकि परिजनों को विपदा की इस घड़ी में परेशानी न झेलनी पड़े।
जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी चुने हुए विधायकों से आग्रह किया कि वे कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार में अपनी तरफ से हर संभव मदद मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि यह संकट अलग प्रकार का संकट है और इसमें सभी को अपनी अहम भागीदारी निभाने की जरूरत है।
वहीं उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की भी हरसंभव मदद करने को कहा और फोन पर उनका हालचाल पूछने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों से भी इस दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, विधायक अनिल शर्मा, कर्नल इंद्र सिंह, इंद्र सिंह गांधी, राकेश जम्वाल, जवाहर ठाकुर, हीरा लाल, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे।