शिमला, 18 मई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के फैलाव की रफ्तार कुछ धीमी हुई है और हर रोज बड़ी तादाद में संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से एक्टिव केस 35 हज़ार से कम हो गए हैं। हालांकि चिंता की बात यह है कि कोरोना रोगियों की मौत का सिलसिला नहीं थमा रहा है।

मंगलवार को प्रदेश के 10 जिलों में 78 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा 23 मौतें हमीरपुर जिला में हुई हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 15, सोलन में 10, मंडी में 8, सिरमौर में 7, शिमला में 6, ऊना व कुल्लू में 3, चंबा में 2 और किन्नौर में 1 मरीज की जान गई। मृतकों में 20 मरीजों की आयु 50 वर्ष व इससे कम थी। प्रदेश में अब कोरोना मृतकों की संख्या 2,447 पहुंच गई है।
सूबे के लिए अच्छी बात यह रही कि नए संक्रमित मामलों की तुलना में ज्यादा मरीज आज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज संक्रमण के 2,892 मामले सामने आए जबकि 4,559 मरीज स्वस्थ हुए।नए संक्रमितों में कांगड़ा में सर्वाधिक 942, शिमला में 351, मंडी में 314, सोलन में 259, बिलासपुर में 222, ऊना में 174, चंबा में 172, सिरमौर में 143, हमीरपुर में 123, कुल्लू में 106, कुल्लू में 67 और लाहौल-स्पीति में 19 मामले उजागर हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,66,678 पहुंच गया है। वहीं 1,29,315 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।