मंडी, 19 मई : बुधवार से बाजार खोलने का ऐलान कर चुके हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने अपने ऐलान को सीएम जयराम ठाकुर से मिले आश्वासन के बाद फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। सर्किट हाउस मंडी में हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा की अगुवाई में सीएम जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि कोरोना के कारण लगाई गई पाबंदियों से कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो गया है और इससे व्यापारियों को गुजर-बसर करना दुश्वार होता जा रहा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने व्यापारियों की सारी बात को ध्यान से सुना और उन्हें प्रदेश में कोरोना के कारण उत्पन्न हुई विकट परिस्थिति से अवगत करवाया। वहीं सीएम ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। लेकिन महामारी के इस दौर में सरकार को न चाहते हुए भी पाबंदियां लगानी पड़ रही हैं।
उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि कोरोना की स्थिति में सुधार होते ही चरणबद्ध तरीके से सभी दुकानों को खोल दिया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष सोमेश शर्मा ने सीएम की इस बात को मानते हुए अपने मौजूदा ऐलान को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस महामारी में सरकार के साथ हैं और सरकार से जो आश्वासन मिला है उसपर पूरी तरह से अम्ल करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ महासचिव राकेश कैलाश, प्रेस सचिव गोविंद ठाकुर, मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश महेंद्रु और महासचिव प्रशांत बहल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।