नाहन,18 मई : शहर के रानीताल के छोटे गेट के समीप पार्क कार (HP18A-6989) के बीती रात शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है।
कार मालिक विशाल कश्यप के मुताबिक हैरानी इस बात पर है कि कोरोना कर्फ्यू लागू होने के दौरान शरारती तत्वों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ा पत्थर गाड़ी के पिछले हिस्से पर फेंका गया, जो उन्हें मौके पर मिला भी है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

उनका कहना था कि इस घटना से ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान शरारती तत्व रात के वक्त सक्रिय हैं। उनका कहना था कि यह बताना मुश्किल है कि इस तरह की वारदात को क्यों अंजाम दिया गया।
बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को सुबह 9:00 से 12:00 तक बेचने का प्रावधान है। इसके अलावा आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है,इसके घटना से साफ़ जाहिर है कि शरारती तत्व आधी रात को घरो से निकल रहे है।