नाहन,18 मई : गांव में कोरोना ने दस्तक के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सिरमौर में द्वारा सेनेटाइज अभियान शुरू किया गया है। इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शिलाई क्षेत्र के कांडो चियोग पंचायत के गांव को अपने खर्चे से सैनिटाइजर का छिड़काव किया। जिला संयोजक अंकित शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी मे हम सभी को एक होकर इस विपदा का सामना करना होगा। विद्यार्थी परिषद द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें किसी भी जरूरतमंदों को कोई भी समस्या हो रही है तो संपर्क किया जा सकता है।

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अंकित, पीयूष , प्रियांशु , आदर्श आदि उपस्थित रहे। उन्होंने पूरी पंचायत को सेनेटाइज करने के साथ-साथ ग्रामीणों को एहतियात बरतने की हिदायत भी दी है। जिला संयोजक अंकित शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायतों को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए सरकार ने पंचायतों में सेनेटाइज अभियान शुरू किया है, लेकिन उनके वार्ड के तहत पंचायत थाना में इससे पूर्व ही पंचायत को सेनेटाइज किया है।
हालांकि प्रशासन द्वारा पंचायतों में सेनेटाइजेशन के काम के लिए स्प्रे पंप, केमिकल और अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन जो लोग ऐसे समय में खुद कुछ करने में सक्षम है ,वह आगे आए , खासकर पंचायत के प्रतिनिधियों को यह जिम्मेवारी लेनी चाहिए।