नाहन 17 मई : सिरमौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए प्रशासन ने माता पदमावती नर्सिंग कॉलेज नाहन को डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर घोषित किया है। जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
डॉ. परूथी ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गत दिनों नाहन में हुई कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सिरमौर में ऑक्सीजन बेड क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत माता पदमावती नर्सिंग कॉलेज में कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए 20 बेड की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो उपमंडलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नियंत्रण में कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में पीपीई किट, एन-95 मास्क व तीन लेयर मास्क व कोविड मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इसके अतिरिक्त, कोरोना मरीजों के इलाज संबंधी कार्यों के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर द्वारा एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जोकि स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित करेगा।
जानकारी के मुताबिक इस सेंटर में फ्री दवाओं की व्यवस्था सेवानिवृत्त मेजर जनरल व निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के चेयरमैन अतुल कौशिक की कोशिश से हुई है जिन्होने इस हेल्थ सेंटर को लेकर काफी प्रयास किए। कौशिक की बदौलत ही सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर से समन्वय स्थापित हो पाया।
उधर कॉलेज के निदेशक सचिन जैन ने एमबीएम न्यूज़ को बताया कि मरीजों के लिए तमाम सुविधाएं निशुल्क रहेंगी। इसमें खाने के अलावा दवाओं व ऑक्सीजन इत्यादि शामिल है। इसे बुधवार सुबह 11 बजे से क्रियाशील कर दिया जाए गा। उन्होंने कहा कि मरीजों को तनाव मुक्त करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।
बता दे कि सबसे पहले सराहां अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर घोषित किया गया था। इसके बाद सरकार ने 6 मई को नाहन मेडिकल कॉलेज को भी डेडिकेटेड अस्पताल अधिसूचित कर दिया। दीगर है कि डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में क्रिटिकल मरीजों के लिए वेंटिलेटर व आईसीयू की सुविधा नहीं होती है।