शिमला, 17 मई : हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी कोरोना का कहर जारी रहा। प्रदेश में 58 कोरोना रोगियों की मौत हुई। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के 3,546 नए मामले सामने आए है। ये आंकड़ा पिछले कल से 1200 अधिक है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उनका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ऐतिहातन उन्हें आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को कांगड़ा जिला में संक्रमण के सर्वाधिक 1241 मामले सामने आए हैं। मंडी में 429, सिरमौर में 389, हमीरपुर में 344, शिमला में 300, बिलासपुर में 242, चम्बा में 200, ऊना में 181,कुल्लू में 99, सोलन में 79, किन्नौर में 49 औऱ लाहौल-स्पीति में 24 मामलों की पुष्टि हुई है।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में आज कोरोना से 58 मरीजों की जान गई। कांगड़ा में 24, सोलन में 10, शिमला में 7, सिरमौर में 5, ऊना में 4, बिलासपुर में 3, मंडी व कुल्लू में 2 मरीजों और किन्नौर में 1 की मौत हुई।
हालांकि राहत की बात ये रही कि आज 3,760 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 63 हज़ार 786 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 36,633 है। अब तक 1 लाख 24 हज़ार 750 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब तक 2,369 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है।