नाहन,17 मई : शहर के चौगान मैदान में सब्जी और फल खरीदने वालों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से प्रशासन ने डाइट से कच्चा टैंक तक के सब्जी विक्रेताओं को कैंट हाई स्कूल के मैदान में आगामी आदेशों तक सब्जी और फल बेचने की अनुमति दी है, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके।

उपमंडल दंडाधिकारी रजनेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 यशवंत विहार के लोगों की सुविधा के लिए बिरोजा फैक्ट्री के समीप पूर्व में क्रियाशील मात्र दो दुकानों को सब्जी और फल बेचने की अनुमति दी है।
उन्होंने बताया कि इन सभी दुकानदारों को नो मास्क नो सर्विस के सिद्धांत के साथ कोरोना एसओपी का पूरा पालन करना होगा अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दे कि चंद रोज पहले प्रशासन ने चौगान मैदान तक ही सब्जियों व फलों बिक्री को सीमित कर दिया था। इसके बाद रविवार को मैदान में हजूम उमड़ पड़ा था। लिहाजा सोमवार को बदलाव करने निर्णय लेना पड़ा।