शिमला, 17 मई : ठियोग पुलिस ने इलाके में सरिया चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 क्विंटल सरिया बरामद किया है। आरोपियों ने सरिए को जंगल में छुपाकर रखा था। 3 दिन पहले क्यार गांव में आरोपियों ने सरकारी निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जाने वाला 12 क्विंटल सरिया चुराया था, जिसकी कीमत 60 हज़ार रुपये थी।

ठियोग निवासी ठेकेदार एमआर चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने के लिए 12 क्विंटल सरिया काशो-धानो सड़क किनारे रखा गया था, जिसे अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिये जाल बिछाया और ठियोग के छैला क्षेत्र में आरोपियों को दबोच लिया गया।
आरोपियों में निशांत, विनोद, टेकता, साहिल, अनुज और अभिषेक शामिल हैं। ये सभी शिमला जिला के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त पर चुराए गए सरिए को छैला के जंगल से बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।