हमीरपुर , 17 मई : नादौन के साथ सटे बेला गांव में पति की मौत का सदमा न सहते हुए एक वृद्ध महिला की अचानक मौत होने का हृदय विदारक मामला सामने आया है।

मृतका रामप्यारी 75 वर्ष के पति चुन्नीलाल 88 वर्षीय को बीते दिनों बीमारी की हालत में नादौन में हुए कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने पर जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर किया गया था। जहां एक बार फिर से किए गए कोरोना टेस्ट में चुन्नीलाल पॉजिटिव पाए गए थे और गत शनिवार को चुन्नीलाल की मौत हो गयी।
इस कारण रामप्यारी काफी सदमे में थी। कोरोना टेस्ट में भी रामप्यारी नेगेटिव आई थी। लेकिन उसने अपने पति की मौत के सदमे को न सहते हुए दम तोड़ दिया। उसका अंतिम संस्कार सोमवार को बेला गांव में श्मशान घाट पर अपने सगे संबंधियों की उपस्थिति में कर दिया गया।