सरकाघाट, 17 मई : हिमाचल में भांग उखाड़ने के अभियान को पुलिस ने व्यापक स्तर पर चलाया। बावजूद इसके भांग के पौधों को धरातल पर शून्य नहीं किया जा सका। समाज के सहयोग के बिना सरकार भी अधूरी है। इसी बात को सोच कर नन्हें प्रज्जवल शर्मा ने घर के आसपास आबादी वाले इलाकों में भांग के पौधों को काटने के लिए दरात उठा ली है।

पहले चरण में प्रज्जवल ने उपमंडल के बरूछवाड़ में करीब 100 भांग के पौधों को उखाड़ा। साथ ही आसपास के लोगों से भी अपील की है कि यदि उनके घर के आसपास ऐसे पौधे हैं तो तुरंत ही उन्हें हटवाएं, ताकि आनी वाली पीढ़ी नशे से बच सके। नन्हें बालक ने अपनी आंखों से ही कई नशेडियों को भांग मलते देखा। इसी से विचलित होकर नन्हें समाज सेवी ने अपने घर के आसपास एक भी भांग का पौधा न पनपने की ठान ली।
उल्लेखनीय है कि प्रज्जवल शर्मा द्वारा पहले भी पौधारोपण में बढ़-चढ़कर अभियान चलाया जा चुका है। इसके अलावा वैश्विक महामारी के संकट में अपनी जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश कर रहा है। आवारा पशुओं को खाना देना भी प्रज्जवल की दिनचर्या में शामिल हो चुका है। उल्लेखनीय है कि प्रज्जवल के बड़े भाई प्रफुल्ल शर्मा को कुछ साल पहले राष्ट्रपति के द्वारा बाल वीरता पुरस्कार से भी नवाजा गया था।