ऊना, 17 मई : थाना हरोली के तहत एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग पिछले चार दिनों लापता है। पिता ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत हरोली पुलिस को देते हुए पड़ोसी युवक पर भगाने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि 13 मई को बेटी घर से बाहर गई हुई थी, लेकिन आज दिन तक वापिस घर नहीं आई।

परिजनों ने बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। किशोरी के नंबर पर कॉल करना चाहा, तो नंबर बंद पाया गया। पिता ने शक जाहिर करते हुए बताया कि पड़ोस का एक युवक भी उसी दिन से लापता है, जिसका भी मोबाइल बंद है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमे पूरा यकीन है कि बेटी को पड़ोसी युवक बहला-फुसला कर शादी का झांसा देकर कहीं ले गया है।
डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस को मामले को लेकर शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।