सोलन, 17 मई : कोविड-19 के बीच कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर ब्रूरी के समीप एक बार फिर से मृत मुर्गे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। 100 से 150 के करीब मरे हुए मुर्गे किसी अनजान व्यक्ति द्वारा में भरकर फेंके गए हैं। इससे पहले भी कई बार सोलन और परमाणु के बीच कई जगह मृत मुर्गे फेंकने का मामला सामने आ चुका है।

यह मुर्गे बर्ड फ्लू से मरे हैं या किसी अन्य बीमारी से इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा। लेकिन इतनी भारी संख्या में एक बार फिर से सड़क किनारे मुर्गे मिलने से स्थानीय लोग सकते में हैं। सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम व एसडीएम सोलन अजय यादव ने मौके का मुआयना किया और पूरे मामले की जानकारी हासिल की।
वहीं पशुपालन विभाग द्वारा मुर्गों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है। ताकि मुर्गों की मौत की सही जानकारी प्राप्त हो सके। विभाग द्वारा मरे हुए मुर्ग़ों को एक गहरे खड्डे में दबा दिया गया है। जहां मुर्गे मिले हैं, उस स्थान को सेनिटाइज़ करवाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की महामारी से बचा जा सके। मामले की पुष्टि एसडीएम अजय यादव ने की है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सोलन के कुमारहट्टी, धर्मपुर व परमाणु के क्षेत्र में भारी संख्या में मरे हुए मुर्गे मिले थे। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या वाहन द्वारा इतनी भारी संख्या में मरे हुए मुर्गे किस मंशा से फेंके गए हैं।