नाहन, 17 मई : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना महामारी से लडने के लिए हिमाचल प्रदेश के तमाम जिलों को मेडिकल उपकरण की खेप सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा वाहन के माध्यम से भेजी जा रही है। जिन्हे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर गत दिवस दिल्ली से प्रदेश के सभी जिलों के लिए रवाना किया था।

सिरमौर के लिए रवाना रथ सोमवार को सर्किट हाउस पहुंचा। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, विधायक रीना कश्यप, अध्यक्ष राज्य कृषि विपणन बोर्ड बलदेव भंडारी, उपाध्यक्ष राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर ने इसे रिसीव किया। बीजेपी नेताओं ने इसे जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परुथी को जनहित में आगामी कार्यवाही के लिए सौंप दिया।
इस खेप में 5000 तीन प्लाई मास्क, 2000 ग्लव्स, 400 पीपीई किट, 100 फेस शील्ड, 100 नॉन रिब्रीदर मास्क, 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 150 ऑक्सीजन मास्क और 300 एन 95 मास्क प्राप्त हुए हैं। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को कोरोना से पीड़ित मानवता की सेवा में अपना रचनात्मक योगदान देने की अपील की।