हमीरपुर, 17 मई : उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत धमरोल में मजदूरी करने वाले वीरी सिंह उर्फ काकू पुत्र हरि दास (47) की काम पर जाते वक्त रास्ते मे ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह ककरोट गांव में लेंटर पड़ने पर मजदूरी के लिए गया था। अभी लेंटर का कुछ काम बाकी था कि व्यक्ति तबीयत ठीक न होने की बात कह कर वहां से घर की ओर अकेला ही निकल पड़ा। लेकिन अभी 100 मीटर दूर ही गया था कि रास्ते मे ही चक्कर खाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने उसे रास्ते में मृत अवस्था में देखा तो तुरंत भोरंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों के बयान कलमबद्ध कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल हमीरपुर भेज गया है। व्यक्ति अपने पीछे एक बेटी व पत्नी को छोड़ गया है।
भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि वीरी सिंह उर्फ काकू धमरोल से था और वह ककरोट में लेंटर डाल रहा था। छाती में हल्की दर्द होने पर घर जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।