शिमला, 16 मई : हिमाचल प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार को प्रदेश के 11 जिलों में 70 कोरोना मरीजों की जान गई। बिलासपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में कोरोना से मरीजों की मौत हुई। कांगड़ा में सबसे ज्यादा 30 मरीजों ने दम तोडा। शिमला में 11, सोलन व मंडी में 6-6, हमीरपुर, सिरमौर व उना में 4-4, कुल्लू में 2, चंबा, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई।

राहत की बात यह रही कि रविवार को प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई और 2,378 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि पिछले कल ये आंकड़ा 4,145 था। इसके अलावा आज 4,978 कोरोना रोगी रिकवर हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के कोविड बुलेटिन के मुताबिक कांगड़ा में आज सर्वाधिक 787 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सोलन में 336, शिमला में 242, ऊना में 206, चंबा में 181, मंडी में 156, हमीरपुर में 144, बिलासपुर में 113, सिरमौर में 95, कुल्लू में 80, लाहौल-स्पीति में 23 और किन्नौर में 15 मामले उजागर हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 60 हजार 240 पहुंच गया है।
हालांकि एक्टिव मामलों की संख्या 36 हजार 909 है। राज्य में अब तक एक लाख 20 हजार 990 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 2,311 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना से लगातार हो रही मौतें शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। कोरोना से हर आयु वर्ग के मरीज दम तोड़ रहे हैं।
मई महीने के आंकड़े बेहद चोैंकाने वाले हैं। मई के 16 दिनों में 800 से अधिक कोरोना मरीजों की जान गई है। स्तब्ध करने वाली बात यह है कि राज्य में कुल कोरोना मौतों का लगभग 35 फीसदी आंकड़ा सिर्फ मई महीने में हुई हैं।