नाहन, 16 मई : सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले देश के नामी शो क्राइम पैट्रोल में जल्द ही नाहन का युवक राजीव सोढ़ा भी नजर आएगा। इसमें राजीव ने पंजाब पुलिस के कांस्टेबल सुखवीर रंधावा का किरदार निभाया है। वीरवार को ही पंजाब के मोहाली में इस शो की शूटिंग पूरी करने के बाद राजीव घर लौटा है। चार दिन तक राजीव ने शूटिंग में हिस्सा लिया।

बताया जा रहा है कि पंजाब में हुए एक जघन्य अपराध को लेकर ये एपिसोड बनाया गया है। शूटिंग के दौरान राजीव को क्राइम पैट्रोल से जुड़े शानदार कलाकारों से मुखातिब होने का भी मौका मिला। इस किरदार के लिए राजीव को मेहनताना भी मिला है। बता दें कि इससे पहले जोगनवाली का रहने वाला अनीश सैनी भी क्राइम पैट्रोल में भूमिका निभा चुका है।
क्राइम पैट्रोल के ये एपिसोड जल्द ही एयर होंगे। शहर की स्टैपको सोसायटी ने अभिनय व थियेटर के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यहां से तैयार हो रहे कलाकार अलग-अलग मंचों पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हैं। जल्द ही स्टैपको सोसायटी के चार सदस्य एक वैब सीरीज ‘‘द लेडी काॅप’’ में भी नजर आएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर भी स्टैपको सोसायटी के सदस्यों ने कई मर्तबा अपनी धाक जमाई है।
सोसायटी के अध्यक्ष कंवर रजित सिंह व महासचिव वसीम खान ने भी खुशी जाहिर की है कि सदस्यों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बखूबी किया जा रहा है। एमबीएम न्यूज से बातचीत में राजीव सोढ़ा ने कहा कि ऑनलाइन ऑडिशन के जरिए चयन हुआ था। वो स्टैपको सोसायटी से करीब 8 सालों से जुड़े हुए हैं। उनका कहना था कि क्राइम पैट्रोल के एपिसोड में पंजाब पुलिस के कांस्टेबल की भूमिका को निभाने के दौरान बेहद ही रोचक अनुभव मिले।
उनका कहना था कि कलाकारों को ऑनलाइन ऑडिशन के बारे में जानकारी रखनी चाहिए। उनका कहना था कि स्टैपको सोसायटी की बदौलत ही वो धीरे-धीरे अपने मुकाम की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने सोसायटी के अध्यक्ष व महासचिव का मार्गदर्शन पर आभार प्रकट किया। राजीव ने बताया कि कुछ अरसा पहले उन्होंने जिमी शेरगिल के साथ भी एक शूट किया है।
उल्लेखनीय है कि क्राइम पैट्रोल शो की शुरूआत 9 मई 2003 को हुई थी। इसे देश का सबसे लंबा रियल्टी क्राइम टेलीविजन शो भी माना जाता है।