नाहन, 16 मई : हालांकि वैश्विक महामारी में हर रोज ही दिल पसीज देने वाली खबरें आ रही हैं। बीच-बीच में कुछ सुकून की सूचनाएं भी मिलती हैं, मगर रविवार सुबह डाॅ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज में हर कोई उस समय सिहर उठा, जब पता चला कि 8 माह के शिशु ने कोविड संक्रमित मां के साथ कोख में दम तोड़ दिया। लाजमी तौर पर चिकित्सकों ने अनमोल जीवन बचाने की भरसक कोशिश की होगी, लेकिन कुदरत को कुछ ओर ही मंजूर था।

पांवटा साहिब के मोक्षधाम में सुबह 11 बजे के आसपास गर्भवती महिला का कोविड प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। कुंजा मतरालियों की रहने वाली 22 वर्षीय डिंपल की कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी। कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद महिला को नाहन मेडिकल काॅलेज में दाखिल करवाया गया था। लेकिन ऑक्सीजन के लैवल में लगातार गिरावट दर्ज हो रही थी।
सिरमौर में मई के महीने में कोरोना का कहर बरप रहा है। पाॅजिटिव मरीजों की प्रतिशतता 35 से 40 के बीच है। जबकि 2-4 लोगों की औसतन रोजाना मौत हो रही है। दुखद बात ये है कि बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं को भी कोविड की चपेट में आने पर विवश होना पड़ रहा है। अनमोल जीवन खत्म हो रहे हैं।
उधर, जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला के अंतिम संस्कार के दौरान भी पांवटा साहिब में वहां मौजूद हरेक शख्स की आंखें भरी हुई थी। यहां तक की अंतिम श्रद्धांजलि प्रदान करने के लिए कुछ बुजुर्गों तक ने भी पीपीई किट पहन ली। अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी संतोषजनक थी। बता दें कि रविवार को मेडिकल काॅलेज में तीन कोविड संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था।