नाहन, 16 मई : लोकसभा शिमला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने बीजेपी आईटी सेल को आड़े हाथ लिया है। चौहान ने कहा कि बीजेपी आईटी सेल सोशल मीडिया में अनाप-शनाप लिखकर बीजेपी को किरकरी से बचाने की कोशिश कर रहा है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी आईटी सेल बना है तब से भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।

सुनील चौहान का कहना है कि पहले सोशल मीडिया पर भाषा का स्तर इतना नहीं गिरा, परंतु बीजेपी आईटी सेल के आते ही भाषा का स्तर गिर गया है। सुनील चौहान ने कहा अनाप-शनाप लिखने की बजाय जनहित के मुद्दों को उठाये। शिलाई के लिए किसी भी अस्पताल में डॉक्टर नही है ,पीने के लिए पानी को लोग तरस रहे है ,स्कूल सड़के, अन्य सुविधा के मुद्दे उठाए।
सुनील चौहान ने कहा है कि कांग्रेस सोशल मीडिया की टीम भी उन्हें इनकी भाषा में जवाब देना जानती है, फिर अगर हम लोग ऐसा करेंगे तो इनमें और कांग्रेस पार्टी में क्या फर्क रहेगा। सुनील चौहान का कहना है कि कांग्रेस विकास के मुद्दे को लेकर कही भी किसी भी मंच पर बहस को तैयार है, मौजूदा दौर में बीजेपी सरकार नाकाम हो रही है। उन्होंने शिलाई बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा के अस्पताल में जो डॉक्टर थे, बीजेपी नेताओं ने महामारी के दौरान बदले की भावना से उनके तबादले कर दिए, जबकि पिछले कांग्रेस सरकार के समय हर्षवर्धन चौहान ने अस्पतालो का दर्जा भी बढ़ाया और डॉक्टरों का भी इंतजाम किया।