ऊना, 16 मई : गगरेट पुलिस ने स्कूटी पर सीट बेल्ट न लगाने पर राइडर का चालान कर दिया। गगरेट पुलिस द्वारा काटे गए चालान में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना और पुलिस कर्मी द्वारा रोकने पर स्कूटी न रोकने के दोष पर चालान किया गया है। ये भी बता दें कि युवक एक मेडिकल स्टोर में कार्य करता है। कोविड संकट में मेडिकल स्टोर पर आता है।

पुलिस का ओवरस्पीड को लेकर भी चालान इस कारण गले नहीं उतर रहा, क्योंकि मुख्य बाजार से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ये दुकान है, ऐसे में कैसे संभव है कि युवक ने स्कूटी को भगा लिया।
कोविड काल में पुलिस लगातार चालान काट रही है। ऐसे कारण लगाकर पुलिस चालान काट रही है, जिनका असलियत से कुछ लेना देना नहीं है। हालांकि पुलिस का दावा है कि ये मोबाइल एप्प से काटा गया चालान है, तो गलती से सीट बेल्ट का ऑप्शन क्लिक हो गया।
उधर, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने बताया कि आजकल चालान मोबाइल एप से होते है, तो जब ऑप्शन सेलेक्ट किए तो साथ मे सीट बेल्ट का ऑप्शन क्लिक हो गया होगा, लेकिन कोर्ट में इसे सही करके ही भेजा गया है।