शिमला, 16 मई : हिमाचल प्रदेश में मास्क नहीं पहनने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान पिछले 10 दिनों में बिना मास्क के घूमने वाले 4,719 लोगों के पुलिस ने चालान काटे हैं। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए बीते 7 मई को पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।

पुलिस सभी जिलों में कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रही है तथा सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जुर्माना व एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 7 मई से 16 मई की सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क नहीं पहनने वाले लगभग 4,719 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने चालान से कुल 30 लाख 22 हज़ार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
कांगड़ा पुलिस ने सर्वाधिक 991 चालान काट कर 7 लाख 44 हज़ार 800 रुपये वसूले हैं। इसके अलावा मंडी में मास्क न पहनने पर 710 लोगों के चालान हुए और 4 लाख 18 हज़ार रुपये का जुर्माना ठोका। सोलन की बीबीएन पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 645 लोगों के चालान से 3 लाख 73 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूला। सिरमौर में बिना मास्क पहने 387 लोगों के चालान कर पुलिस ने 1 लाख 96 हज़ार रुपये जुर्माना किया।
ऊना में 383 लोगों के चालान से 2 लाख 38 हज़ार जुर्माना हुआ। इसी तरह हमीरपुर में 345 लोगों के चालान हुआ जिससे 1 लाख 73 हज़ार जुर्माना किया गया। शिमला में 339 लोगों के चालान से 2 लाख 65 हज़ार जुर्माना हुआ है। कुल्लू में मास्क न पहनकर 265 लोगों के चालान हुआ और जुर्माने के रूप में 2 लाख 59 हज़ार रुपये वसूले गए। बिलासपुर में 220 लोग बिना मास्क के पाए गए, जिन पर पुलिस ने 1 लाख 34 हज़ार जुर्माना ठोका। सोलन में 205 लोगों के चालान से 1 लाख 4 हज़ार, चम्बा में 120 चालान से 60 हज़ार 500 और किन्नौर में 113 लोगों के चालान से 56 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। लाहौल-स्पीति एकमात्र जिला रहा, जहां मास्क न पहनने पर एक भी चालान नहीं हुआ है।
पुलिस के मुताबिक कि बाजारों व दुकानें में कोरोना नियमों की अवहेलना पर पुलिस एक्ट के तहत 26 एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही 324 चालान कर 4 लाख 71 हज़ार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया। कोरोना कर्फ्यू के 10 दिनों में 201 वाहनों ने नियमों का उल्लंघन किया और वाहन चालकों पर 1 लाख 35 हज़ार जुर्माना ठोका गया। 5 वाहन चालकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई जबकि 6 वाहनों को जब्त किया गया। वाहनों में मास्क न पहनने पर 58 हज़ार जुर्माना वसूला गया।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों में पुलिस ने पूरे प्रदेश में प्रशासन की अनुमति से आयोजित 906 शादी समारोहों का निरीक्षण किया। इनमें 24 शादी समारोहों में नियमों की धज्जियाँ उड़ाने पर 96 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया। जिला कांगड़ा में एक शादी समारोह में आयोजक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।