बिलासपुर,16 मई : जनपद में शराब के ठेकों के सेल्जमैन चोरी छिपे शराब बेचेन से बाज नहीं आ रहे हैं। सदर पुलिस टीम गत दिवस नौणी की तरफ गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नौणी में शराब के ठेके के सेल्जमैन द्वारा किराए के मकान व ठेके से शराब बेची जा रही है। इस पर टीम ने संबंधित शराब के ठेके व सेल्जमैन के किराए के मकान पर दबिश दी गई।

जहां से पुलिस को देसी शराब के 32 पव्वे, 19 आधे, 42 बोतलें तथा अग्रेजी शराब की 15 बोतलें, 11 आधे व 11 पव्वे तथा बीयर की 2 बोतलें बरामद की। सेल्जमैन द्वारा मकान मेंं कुछ शराब रखी थी तथा कुछ शराब ठेके के बाहर छिपाकर रखी गई थी। बताया जा रहा है कि शराब के ठेकों के कुछ सेल्जमैन लोगों को कोरोना कर्फ्यू के दौरान महंगी रेटों पर शराब बेचकर पैसा कमा रहे हैं। डीएसपी. बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि संबंधित ठेके को नायब तहसीलदार सदर ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया है।
उधर अवैध खनन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध खनन करने वाले खड्डों में अवैज्ञानिक तरीके से अवैध खनन कर रहे हैं। इससे खड्डों के का जलस्त्तर पर भी असर पड़ रहा है सीर, शुक्र व सरयाली खड्डों में अवैध खनन कर कुछ लोगों द्वारा चांदी कूटी जा रही है। पुलिस को इस बारे में काफी शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर एसपी ने अलग-अलग टीमें गठित कर इलाको में दबिश दी। पुलिस टीमों ने 6 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा,जिनसे 27,000 रुपए जुर्माना वसूला गया।