शिमला, 15 मई : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण 56 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के 4,145 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। हालांकि राहत की बात यह रही कि 4,137 रोगियों ने कोरोना को मात दी। राज्य में अब तक 1 लाख 16 हज़ार 16 रोगी कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि 2,241 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस की वजह से दम तोड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कांगड़ा जिला में आज कोरोना संक्रमित 19 रोगियों और शिमला में 15 रोगियों की जान गई। इसके अलावा मंडी में 6, चम्बा में 5, ऊना व सिरमौर में 3-3, हमीरपुर व सोलन में 2-2 और किन्नौर में एक मरीज की मौत हुई।
बुलेटिन में बताया गया है कि कांगड़ा में आज कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 1,432 मामले सामने आए हैं। मंडी में संक्रमण के 515, शिमला में 359, चम्बा में 355, हमीरपुर में 319, सिरमौर में 301, बिलासपुर में 274, ऊना में 218, सोलन में 197, कुल्लू में 94, लाहौल-स्पीति में 43 और किन्नौर में 38 मामलों की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 57 हज़ार 862 पहुंच गया है। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 39 हज़ार 575 है। राज्य में अब तक 17.23 लाख लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की गई है। शनिवार को 15,462 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। इस बीच कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य में टीकाकरण का अभियान जारी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में लोगों को अभी तक वैक्सीन की 21 लाख 22 हजार 894 खुराकें दी जा चुकी हैें।