चौपाल, 15 मई : जेबीपी फाउंडेशन का मिशन गरीब परिवारों के अपंग, अनाथ और प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का है। प्रतिभाशाली छात्रों की मदद और नौकरी पाने में सहायता के लिए, वित्तीय सहायता सहित ऑनलाइन परामर्श में मदद की जा रही है। ताकि उनके परिवार गरीबी के मकड़जाल से बाहर निकल सके। फाउंडेशन प्रयास है कि प्रतिभाशाली युवाओं को को राष्ट्र की अमूल्य मानव संपदा में स्थापित किया जा सके।

बताते चलें कि पिछले हिमाचल व उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में त्यूनी तहसील से जुड़े रायगी गांव में हुई भारी बारिश से एक ग्रामीण के घर की सुरक्षा दीवार टूटकर गिर गई। दीवार का सारा मलबा मकान के ऊपर आ गया। हादसे में एक व्यक्ति की मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई।
गांव में खेती-मजदूरी करके पैसा कमाकर शाम को खाना-खाने वाले परिवार का मुखिया घर के मालिक भोपाल सिंह (51 वर्ष) की हादसे में मौत हो गई। धर्मपत्नी और दो बच्चों के पिता अकेले ही घर में कमाने वाले थे, जिससे कि परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जेबीपी फाउंडेशन वैसे तो अनेकों अनूठी मिसाल पेश कर चुका है, मगर पिछले कल हुए इस दुखद घटना में भी फाउंडेशन मसीहा बनकर सामने आई है।
जेबीपी फाउंडेशन ने इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को राहत के रूप में 11000 नगद राशि भेज कर मृतक के पुत्र को शिक्षा पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया। फाउंडेशन के प्रमुख ट्रस्टी एसएन शर्मा ने बताया कि भविष्य में किसी भी तरह की ऐसी अनहोनी घटनाएं होती है और हमारे संज्ञान में आती है तो जेबीपी फाउंडेशन हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर सेवा में तत्पर रहेगा।