संगड़ाह, 15 मई : बस अड्डा बाजार संगड़ाह में अवैध रूप से शराब बेचने के लिए डीएसएपी शक्ति सिंह द्वारा सेल्समैन का 5000 का चालान किया गया। सांय डीएसएपी द्वारा बाजार में गश्त के दौरान उक्त कार्यवाही की गई तथा इस दौरान थाना प्रभारी मेहर चंद भी मौजूद थे। शराब की दुकान के सेल्समैन द्वारा चोरी छुपे यहां शराब बेची जा रही थी।

गौरतलब है कि, कोरोना कर्फ्यू के चलते इन दिनों शराब की दुकानें बंद होने के बावजूद यहां शराब की बिक्री रुक नहीं रही थी। शराब खरीदने वालों की मानें तो यहां, अब स्टोर की गई शराब निर्धारित दरों अथवा प्रिंट रेट से कहीं ज्यादा कीमत पर मिल रही है।
डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि, कोरोना कर्फ्यू तथा डीएम सिरमौर द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना के लिए पुलिस एक्ट के तहत सेल्जमैन का चालान किया गया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से वरना कर्फ्यू तथा कोविड प्रोटोकॉल के सभी नियमों का अनुपालन करने की भी अपील की।