• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 
You are here: Home / शिमला / शिमला के इन 27 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा 18 वर्ष से ऊपर वालों को कोरोना का टीका

शिमला के इन 27 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा 18 वर्ष से ऊपर वालों को कोरोना का टीका

May 15, 2021 by MBM News Network

शिमला, 15 मई : कोरोना टीकाकरण के तहत वर्तमान में 45 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोगों को टीका लगाया जा रहा है। अब उन लोगों को भी टीका लगाया जाएगा, जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है। इसकी शुरुआत 17 मई से होगी। शिमला में इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। उपायुक्त आदित्य नेगी ने शनिवार को बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए जिला में कोरोना टीकाकरण 17 मई को निर्धारित 27 स्वास्थ्य केंद्रों पर किए जाएंगें। 

उन्होंने बताया कि ये निर्धारित केन्द्र आईजीएमसी का डैंटल काॅलेज, दीन दयाल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसुम्पटी के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोविड केन्द्र कुसुम्पटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाखू के तहत टाॅउन हाॅल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यू शिमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्नाडेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशोबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोघी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धामी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टूटू, नागरिक अस्पताल नेरवा, चौपाल , जुब्बल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटखाई, नागरिक अस्पताल कोटगढ़, कुमारसैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिक्कर, नागरिक अस्पताल रोहड़ू, सुन्नी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतियाना, नागरिक अस्पताल ठियोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांगला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिड़गांव, नागरिक अस्पताल सराहन, एमजीएमएससी खनेरी रामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलथ में स्थापित कोविड वैक्सिनेशन केन्द्र हैं जिनमें टीकाकरण किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि ये टीकाकरण 31 मई तक प्रत्येक सोमवार और वीरवार को किया जाएगा जिसके लिए आरोग्य सेतु एप और कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। 17 मई के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन केंद्रों के लिए टीकाकरण स्लाॅट बुकिंग के लिए खोल दिए गए हैं।    उन्होंने बताया कि जिन लोगों को स्लाॅट बुकिंग के उपरांत संदेश आएगा केवल उन्ही का टीकाकरण होगा। आने वाले सोमवार और वीरवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण के स्लाॅट भी कोविन पोर्टल पर खोलें जाएंगे जिस पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर स्लाॅट बुक किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 44 साल से अधिक आयु के लोगों का इन जगहों पर टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले इन 27 केंद्रों के लिए पंजीकरण न करें।

उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए टीकाकरण मशोबरा के तहत कमला नेहरू अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालूगंज, एचएससी बटोल कुमारसैन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र थानेधार, टिक्कर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काटला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुठाड़ा, मतियाना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घूरना, एचएससी बज़रोलीपुल, चिड़गांव के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बडीयारा, नागरिक अस्पताल क्वार, रामपुर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर, आयुर्वेदा अस्पताल रामपुर, सुन्नी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज़वाहर नगर, एचएससी ज़मोग, कोटखाई के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरस्वती नगर, एचएससी टाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरथाटा, ननखड़ी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ननखड़ी, एचएससी शोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बराच में किया जाएगा।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News



Copyright © 2022