शिमला, 15 मई : हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है। गर्मियों के सीजन में यहां खूब बरसात होने से मौसम सुहावना बना हुआ है। बर्फबारी के कारण पहाड़ी इलाकों में तो मई के महीने में नवम्बर जैसे मौसम का अहसास हो रहा है।
राज्य में मौसम के एक बार फिर करवट लेने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 18 से 21 मई तक राज्य में अंधड़ व बिजली कड़कने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इस दौरान उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है। 19 मई को पूरे प्रदेश में खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि ऑरेंज अलर्ट के दौरान मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने, अंधड़ चलने और व्यापक बारिश व ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हिमाचल में 21 मई तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है इसलिए विभाग ने यहां ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया हुआ है।
मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई है। केलांग में सबसे ज्यादा 10 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार को राज्य में मौसम साफ रहा, जिससे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।
शिमला में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री, सुंदरनगर में 30.9 डिग्री, भुंतर में 29 डिग्री, कल्पा में 19 डिग्री, धर्मशाला में 25.2 डिग्री, ऊना में 36 डिग्री, नाहन में 31.3 डिग्री, सोलन में 29.7 डिग्री, कांगड़ा में 32.4 डिग्री, बिलासपुर में 35.5 डिग्री, हमीरपुर में 34.2 डिग्री, चम्बा में 30.5 डिग्री, डलहौजी में 18.6 डिग्री और केलंग में 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।