रिकांगपिओ, 15 मई : किन्नौर कांग्रेस कोविड मरीजों की हर संभव सहायता के लिए सामने आई है। विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी के दिशा निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोविड मरीज को जिला के किसी भी कोविड अस्पतालों में लाने व ले जाने के लिए एक बस सहित दो छोटे वाहन मुहैया करवाए हैं।

इसी तरह रिकांगपिओ के डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों व होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को प्रत्येक दिन ब्रेकफास्ट में एक-एक गिलास दूध, फल सहित पोष्टिक आहार व दोहपर का भोजन मुहैया करवा रही है। जनहित में हो रहे इस कार्य में कांग्रेस कल्पा मण्डल अध्यक्ष प्रीतम नेगी, जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, सर्वोदय विकास कमेटी के अध्यक्ष केसर नेगी,पूर्व प्रधान कोठी शारदा,पूर्व उपप्रधान दयाल नेगी सहित कई पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस वैश्विक महामारी के दौर में जहां कई अपने अपनो से दूर जा रहे है, वही किन्नौर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा फ़्रेंटलाइन वर्कर की भांति जनहित में कार्य करना वास्तव में काबिले तारीफ है। इस कार्य का उदघाटन विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी द्वारा किया गया।