शिमला, 15 मई : हिमाचल में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में गत 7 मई को लागू कोरोना कर्फ्यू को आगामी 10 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। राज्य में कोरोना कर्फ्यू 26 मई की सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है।

शनिवार को शिमला के होटल पीटरहॉफ में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। इससे पहले प्रदेश में 7 से 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। मन्त्रिमण्डल ने कोरोना कर्फ्यू के मौजूदा हालत को देखते हुए इसे एक सप्ताह के लिए बढाने का फैसला लिया। इस दौरान पहले से लागू तमाम बंदिशें जारी रहेंगी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रखा जाएगा। हालांकि कंस्ट्रक्शन वर्क को ध्यान में रखते हुए हार्डवेयर की दुकानें हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को खोलने की मंजूरी प्रदान की है।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए कड़े उपाय किए जा रहे हैं। राज्य में वर्तमान में लागू पाबंदियां 26 मई सुबह तक प्रभावी रहेंगी। इस अवधि के दौरान हार्डवेयर की दुकानें हफ्ते में दो दिन खोली जा सकेंगीं।