कुल्लू, 15 मई : सब जेल में दो कैदी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव निकलने के बाद दोनों कैदियों को कुल्लू सब जेल से कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू सब जेल में जिन कैदियों की तबीयत खराब चल रही थी, उनका प्रोटोकॉल के हिसाब से चेकअप किया गया। साथ में कोरोना टेस्ट भी लिया गया, रिपोर्ट आने के बाद दो कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं। लिहाजा अब जेल के बाकी कैदियों की भी कोरोना टैस्ट करवाए जाने हैं।

एसडीएम कुल्लू डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि सब जेल में दो कैदी कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं, जिनका कोविड सैंपल के माध्यम से खुलासा हुआ है पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों कैदियों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका उपचार चलेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाकी कैदियों के भी कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो दो कैदी पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका उपचार वहां कड़ी सुरक्षा में किया जाएगा।