शिमला, 14 मई : हिमाचल सरकार ने कोरोना काल में अहम सेवाएं देने वाले नौ श्रेणियों के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फ्रंट लाइन घोषित किया है। इनमें कोविड ड्यूटी देने वाले शिक्षकों व एचआरटीसी चालक-परिचालकों के अलावा महिला बाल विकास विभाग का बच्चों की देखभाल से जुड़े कर्मचारी, फ्यूल पम्प ऑपरेटर, पीडीएस डिपो होल्डर, बैंक औऱ फाइनेंस सेवाओं के कर्मी, केमिस्ट, लोकमित्र केंद्र का स्टाफ और फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े कामगार शामिल हैं।

इन श्रेणियों के कर्मचारियों को सम्बंधित विभाग प्रमाणित करेंगे। इसके बाद इन्हें कोरोना टीकाकरण में प्रमुखता मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव ने आज इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। गौर हो कि प्रदेश सरकार मीडिया कर्मियों एवं न्यायिक अधिकारियों को पहले ही वैक्सीनेशन के लिए फ्रंट लाइन घोषित कर चुकी है।
इस बीच प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकार का आभार जताया है। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में सबसे बड़े वर्ग के रूप में शिक्षकों के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिए शिक्षकों को सौंपे जाने वाले हर कार्य का शिक्षक महासंघ स्वागत करेगा।