शिमला, 15 मई : कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में वैक्सीनेशन की ढीली रफ्तार पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि प्रदेश सभी लोगों का टीकाकरण जल्द पूरा किया जाना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने दूरदराज व दुर्गम क्षेत्रों में कोरोना के फैलाव पर भी चिंता प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि इन क्षेत्रों में टीकाकरण के विशेष कैंप लगाए जाने चाहिए, जिससे लोगों की समय पर रक्षा की जा सकें।
राठौर ने प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सभी प्रभावित लोगों को राहत देने और उनकी आर्थिक मदद देने की गुहार भी सरकार से लगाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस समय अपने सभी टैक्सों की वसूली स्थगित करते हुए बैंकों से किसी भी प्रकार के लोन की ईएमआई को फिलहाल स्थगित रखने का आदेश देना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की राज्य में कोरोना की इस दूसरी लहर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार प्रभावित परिवारों की कोई भी मदद नही कर रही। देव भूमि में लोग अपने मृत परिजनों को कही कूड़े के ट्रेक्टर में तो कही अपने कंधों पर अंतिम संस्कार के लिए ढोने पर मजबूर ही गए है। सरकार व प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन हो गया है।
उन्होंने देश में कोविड़ वैक्सीन की कमी और तेजी से बढ़ते इसके संक्रमण पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार ने आज देश में गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। देश को आत्मनिर्भर का स्वप्न दिखाने वाले प्रधानमंत्री को वैक्सीन से लेकर ऑक्सीजन व स्वास्थ्य उपकरण विदेशों से मंगवाने पड़ रहे है। देश आज चारों तरफ से गंभीर चुनौतियों से गुज़र रहा है।
उनका कहना है कि भाजपा ने अपनी राजनैतिक महत्वकांक्षा के चलते देश को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है। सम्भवतः आजादी के बाद देश की ऐसी भयावह स्थिति देखने को मिल रही है जहां नदियों में भी लाशों का अंबार लगा है।
कुलदीप सिंह राठौर ने आरोप लगाया कि आज सरकार को न तो किसानों की कोई चिंता है और न ही देश की गिरती अर्थव्यवस्था की। किसान अपने अधिकारों के लिए पिछले सात महीनों से सड़कों पर बैठा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से उन्हें बहलाने में लगें है।
उन्होंने कहा कि देश मे एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ सरकार की जनविरोधी नीतियों ने लोगों को देश की आजादी से पहले की विदेशी गुलामी की याद दिला दी है,जहां लोग सरकार का विरोध नहीं कर पाते थे।