नाहन, 14 मई : शहर की एक जानी-मानी शख्सियत रमेश चंद नरुला ने 78 साल की उम्र में संसार को त्याग दिया है। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे उन्हें निजी अस्पताल में ऑक्सीजन का लैवल गिरने पर दाखिल करवाया गया था। लेकिन, शुक्रवार सुबह 10 बजे के आसपास संसार को अलविदा कह गए। निधन के बाद कोविड टैस्ट करवाया गया, इसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई।

शुक्रवार शाम को कोविड प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार इस बात को लेकर बेहद ही हैरान था कि जब वो पिछले एक-डेढ़ साल से घर से ही नहीं निकले थे तो वो संक्रमित कैसे हो गए। बड़े बेटे भूपेंद्र नरुला ने बताया कि बीती रात ही अस्पताल में दाखिल किया गया था। वो अचानक ही बीमार हुए। कोविड के कोई भी लक्षण नहीं थे।
बता दें कि परिवार ने दशकों पहले शराब की डिस्टलरी को स्थापित किया था, जिसकी जिम्मेेदारी दिवंगत रमेश चंद नरुला के छोटे भाई को मिली है। दिवंगत नरुला बेहद ही सौम्य स्वभाव के थे। एक अलग ही पर्सनेलिटी के मालिक थे। अचानक ही निधन से परिवार के अलावा उनके करीबी बेहद ही स्तब्ध हैं। अरसा पहले शराब के प्रोडक्शन से जुड़े कारोबार को छोड़कर अपने अलग व्यवसाय से जुड़ गए थे।