नाहन, 14 मई : सराहां कोविड हेल्थ सेंटर में सफाई कर्मी कमल कुमार का निधन हो गया हैै। हालांकि मेडिकल काॅलेज में दाखिल होने के दौरान हाॅट अटैक से मौत हुई, लेकिन कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग में सफाई कर्मी के पद पर दिवंगत कमल कुमार पाहवा लंबे अरसे से तैनात था।

कोविड संकट में सराहां अस्पताल को सबसे पहले हेल्थ सेंटर के तौर पर अधिसूचित किया गया था। कर्मचारियों की सीमित संख्या के बीच कमल कुमार अपनी डयूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहा। पत्नी लता देवी भी नाहन नगर परिषद में कोविड वाॅरियर के तौर पर एक सफाई कर्मचारी है। वो नगर परिषद की अस्थाई कमी हैं।
बता दें कि सराहां कोविड हेल्थ सेंटर में स्टाफ की कमी के कारण हरेक वर्ग के कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव बना हुआ है। दिवंगत कमल कुमार कुछ समय पहले अस्वस्थ हो गया था। इसके बाद उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज में दाखिल करवाया गया था, लेकिन बीती शाम उसने अंतिम सांस ली। कोविड प्रोटोकाॅल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इसी बीच ये मांग उठ रही है कि ऐसे योद्धाओं के परिवार को तुरंत ही आर्थिक इम्दाद पहुंचाई जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के माध्यम से आधा दर्जन युवकों की टीम श्मशानघाट पर कोविड मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार करने में अहम भूमिका निभा रही है। उधर, सराहां के खंड स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. संदीप शर्मा ने सफाई कर्मी कमल कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
नाहन नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर अजमेर सिंह ने कहा कि ऐसे योद्धाओं को हर मुमकिन मदद मुहैया करवाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक सफाई कर्मी की पत्नी भी नगर परिषद में सीएलसी के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रही है।