शिमला, 14 मई : पशु चिकित्सक संघ ने हिमाचल सरकार पर ढुलमुल रवैये तथा अनदेखी का आरोप लगाया है। पशु चिकित्सक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ मधुर गुप्ता ने बताया कि पशु चिकित्सक संघ के सदस्य अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। परंतु सरकार से आग्रह करने के बाद भी विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने में सरकार अभी तक ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग को सरकार ने आवश्यक सेवाओं में रखा तो है किंतु उन्हें अभी तक कोरोना वैक्सीन की कोई भी डोज नहीं दी गई हैै। उन्होंने कहा कि अब तक विभाग के सैकड़ों कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सिरमौर में एक फार्मासिस्ट का कोरोना की वजह से निधन भी हो गया था।
संघ द्वारा कोरोना काल में विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा गया था मगर विभाग के कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया ढुलमुल रहा है। प्रदेश महासचिव, डॉ मधुर गुप्ता तथा प्रेस सचिव डॉ रणधीर सिंह ने विशेष बातचीत में अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।