हमीरपुर, 14 मई : अपने कहावत सुनी होगी जिसका कोई नहीं उसका रब होता है। इसका ताजा उदाहरण बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल बने है। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मानवता की एक अलग मिसाल पेश की है।

मामला बड़सर के गांव भकरेड़ी का है। जहां पर एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंत्येष्टि के लिए शव उठाने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो बड़सर के विधायक लखनपाल अपने बेटे तथा निजी सहायक मनु डोगरा सहित श्मशान घाट पहुंचकर अंतिम रस्में निभाई।
मिली जानकारी के अनुसार भकरेडी पंचायत के अंतर्गत एक परिवार जो अपना आशियाना बना कर यहां रह रहे है उसके परिवार के व्यक्ति को कोरोना महामारी से मृत्यु हो गई। लेकिन जब कोई भी अंतिम संस्कार की रस्मे निभाने के लिए नहीं पहुंचा तो मृतक के बेटे ने इसकी सूचना विधायक के पीए मनु डोगरा को दी।
घटना सुनते ही मनु डोगरा से नहीं रहा गया तो उन्होंने विधायक के बेटे रिशु लखनपाल यह जानकारी बताई तो दोनों ने पीपी किट डालकर मृतक के घर पहुंच गए। मनु डोगरा द्वारा या जानकारी विधायक को भी दे दी थी। जैसे ही विधायक लखनपाल को सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचे तथा अंतिम अंत्येष्टि के लिए उन्होंने कार्य प्रारंभ करवाया। जैसे ही इसकी भनक स्वास्थ्य महकमे को लगी तो स्वास्थ्य महकमा भी मौके पर पहुंच गया।
विधायक के बेटे रिशु लखनपाल और पिए मनु डोगरा मृतक के बेटे सहित विधायक लखनपाल ने वीरवार देर शाम को अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी करवाई।