नाहन, 13 मई : वीरवार दोपहर बाद शहर के मालरोड पर शटर के नीचे से शराब बेचने का सिलसिला चल रहा था। इसकी भनक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीताा राणा को लग गई। टीम के साथ मौके पर सेल्जमैन को शराब बेचते रंगे हाथों काबू कर लिया गया। साथ ही 5 हजार रुपए का चालान मौके पर ही वसूला गया।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम को सामने देखकर सेल्जमैन ने अंदर से शटर बंद कर लिया। करीब डेढ़-दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे बाहर आने पर राजी किया। सूत्रों के मुताबिक सेल्जमैन की आनाकानी की स्थिति में पुलिस मामला दर्ज करने की भी तैयारी कर चुकी थी। उधर, पुलिस ने वीरवार को मास्क न पहनने वालों के अलावा गाड़ी के भीतर 50 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी का उल्लंघन करने पर भी 8 चालान किए हैं।
उधर, एक अन्य जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम काफी लोग विला राऊंड में शाम की सैर पर निकले हुए थे। पुलिस को इस बारे लगातार जानकारी मिल रही थी कि विला राऊंड में लोग घूमने आ रहे हैं। इसके बाद वहां भी पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान 5 सैर करने वालों के चालान भी हुए। पुलिस की कार्रवाई देखकर बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर से निकल गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि शहर के मालरोड पर कोरोना कफ्र्यू के नियमों का उल्लंघन कर शराब बेची जा रही थी। उन्होंने कहा कि काफी देर तक सेल्जमैन ये मानने को तैयार नहीं था कि वो शटर के नीचे से शराब बेच रहा था। एएसपी के मुताबिक विला राऊंड में भी इवनिंग वाॅक करने वाले 5 लोगों के चालान किए गए हैं।